आयकर संबंधी समस्या के लिए डॉयल करें 1961 |
लखनऊ, 18 अक्टूबर (जागरण संवाददाता): बीएसएनएल ने आयकर विभाग के अनुरोध पर लोगों की सुविधा के लिए चार अंकों का टोल फ्री 1961 फोन नंबर शुरू करने का फैसला किया है। बीएसएनएल व आयकर विभाग के संयुक्त प्रयास से 20 अक्टूबर से यह टोल फ्री फोन नंबर 1961 कार्य करने लगेगा। आयकर संपर्क केंद्र में लगे टोल फ्री नंबर से लोगों की समस्याओं व शिकायतों का समाधान होगा। बीएसएनएल के उपमहाप्रबंधक वित्त रामजन्म पांडे ने बताया कि आयकर विभाग के अनुरोध पर टोल फ्री नंबर लगाए जाएंगे।
|
as published in Jagran, Lucknow of 19-10-2011
--
CA. Mukesh Saran
No comments:
Post a Comment